Daily current affairs series in Hindi

Daily general knowledge questions series
Join Facebook page"Exams preparation"

1. नेत्रदान में रोगी में किस भाग का प्रत्यारोपण किया जाता है या नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है ?-- कॉर्निया का 
2. पृथ्वी की ऊपरी परत के लिए 'सियाल' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ? -- होम्स ने
3. रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है ? प्रणोदक
4. चोल प्रांत को क्या कहा जाता था ? -- मंडलम
5. 'राष्ट्रीय दृष्टिहीन संस्थान' कहाँ स्थित है ? --देहरादून में
6. प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था ? --1951 में
7. भारत में टी. वी. का प्रसारण कब प्रारंभ किया गया ?-- 15 सितंबर 1959 ( 25 अप्रैल 1982 में रंगीन टी. वी.)
8. भारत के किस राज्य में विधान परिषद् की सदस्य संख्या न्यूनतम है ? -- जम्मू व कश्मीर में
9. इतिहास में चोल शासक किस प्रकार के प्रशासन के लिए प्रसिद्ध हैं ? -- ग्राम प्रशासन के लिए
10. 'विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान' कहाँ स्थित है ? नागपुर में
11. किस पशु के दूध में सबसे अधिक वसा पायी जाती है ? रेणिडयर के दूध में
12. पूर्णत: हिमाच्छादित महाद्वीप कौन-सा है ? --अंटार्कटिका
13. निकट दृष्टि के दोष (Myopia) में प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ? --रेटिना के सामने
14. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने यह घोषणा की थी कि राजा का कोई सगा-सम्बन्धी नहीं होता ?-- अल्लाउद्दीन खिलजी ने .
Daily general knowledge questions series
1. धातु व तेल भंडारों का पता लगाने में किसका प्रयोग किया जाता है ? - रडार तरंगो का
2. भारत और पाकिस्तान के मध्य सीमा रेखा की लम्बाई कितनी है ? - 3323 कि. मी. 
3. 'ल्यूइसाइट' क्या है ? - एक जहरीला गैस
4. अकबर न फतेहपुर सीकरी में 'बुलद दरवाजा' का निर्माण किस विजय के उपलक्ष्य में करवाया ? - गुजरात के विजय के उपलक्ष्य में
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर कौन-सा है ? - अक्षरधाम मंदिर , दिल्ली
6. भारत में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ? महाराष्ट्र में
7. गंगा कार्य योजना का पहला चरण कब से कब तक चला ? - 1985 से 1993 तक
8. ग्राम पंचायत का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ? - अनुच्छेद 243 (ख)
9. फतेहपुर सीकरी के आवासगृहों में सबसे बड़ा महल कौन-सा है ? - जोधाबाई का महल
10. 'सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी' कहाँ स्थित है ? - हैदराबाद में
11. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है ? - मस्तिष्क कोशिकाओं में
12. भारत और चीन के मध्य सीमा रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था ? - 1914 ई. में
13. कैंसर के उपचार में किस युक्ति का उपयोग अधिक सुविधापूर्ण किया जा रहा है ? - लेजर का

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने