Daily current affairs and general knowledge questions
![]() |
Daily current affairs and general knowledge |
![]() |
Daily current affairs and general knowledge questions |
➤ हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने पूरे मंत्रीमंडल सहित इस्तीफा दे दिया ? ⟶ नीदरलैंड
➤ हाल ही में किस राज्य में स्थित 'गोरेवाडा चिड़ियाघर का नाम बदला गया है? ⟶ महाराष्ट्र
➤ हाल ही में किस राज्य में 43 वा ' कोकबोरोक दिवस ' मनाया गया है ? ⟶ त्रिपुरा
➤ हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रेगन फल का नाम बदल कर कमलम रखने का फैसला लिया है ? ⟶ गुजरात
➤ हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला लेबर मूवमेंट म्यूजियम खोला जाएगा ? ⟶ केरल
RRB NTPC 20 Jan first shift
Join Facebook page :- "Exams preparation" for full pdf
Q. 1 “टकलामकान रेगिस्तान” किस देश में स्थित है? ➞ चीन
Q. 2 “प्लैनेटरी मोशन का कानून” किसने दिया था? ➞ जोहान्स केप्लर
Q. 3 कौन सी योजना के तहत मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करती है? ➞ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
Q. 4 2007 में “नोबेल शांति पुरस्कार” किसने जीता? ➞ जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) और अल्बर्ट अर्नाल्ड (Al)
Q 5 आईपीएल 2020 के ऑरेंज कैप धारक कौन हैं? ➞के एल राहुल
Q. 6 “गिर राष्ट्रीय उद्यान” में स्थित है ➞गुजरात
Q. 7 इंसानों को उनका वैज्ञानिक नाम किसने दिया? ➞कार्ल लिनिअस
Q. 8 श्रीलंका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं? ➞गोटबाया राजपक्षे
Q. 9 कौन सा जलडमरूमध्य “आर्कटिक महासागर और प्रशांत महासागर” को जोड़ता है? ➞बेरिंग स्ट्रेट (जल सन्धि )
Q. 10 “गेटवे ऑफ इंडिया” को डिजाइन निम्नलिखित में से किसने किया था? ➞जॉर्ज विटेट
Q. 11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? ➞एनी बेसेंट
Q. 12 कंप्यूटर सिस्टम में “C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज” के खोजकर्ता कौन हैं? ➞डेनिस रिची
Q. 13 दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया था? ➞द इंडियन ओपिनियन
Q. 14 2020 में RBI के गवर्नर कौन रहे हैं? ➞शक्तिकांत दास
Q. 15 नीति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन हैं? ➞अमिताभ कांत
16.राष्ट्रकूट वंश की स्थापना किसने की?
[A] दंतिदुर्ग
[B] कृष्ण प्रथम
[C] इंद्र द्वितीय
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)राष्ट्रकूट वंश की स्थापना दंतिदुर्ग ने की। इसकी स्थापना 8वीं सदी में की गई।
17. सेन वंश की स्थापना किसने की?
[A] बल्लाल सेन
[B] हेमंत सेन
[C] विजयसेन
[D] सूरसेन
Ans. (B) सेन वंश बंगाल का एक राजवंश था। इसकी स्थापना हेमंतसेन ने की।
18. भारत की रुई अन्य रुइयों से अधिक सफ़ेद है| यह विचार किसका था?
[A] अलेक्जेंडर
[B] मेगस्थनीज
[C] हीरोदोट्स
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) मेगस्थनीज सेल्यूकस द्वारा नियुक्त चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में राजदूत था| उसने इंडिका नामक पुस्तक लिखी|
Daily current affairs series
Join Facebook page " Exams preparation"
➤ अमेरिका के पहले सेकेंड जेंटलमैन कौन बने हैं ? ➞ डगलस एमहाफ
➤ भारतीय सेना के पहले उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? ➞ चांडी प्रसाद मोहंत
➤ चीन में किस राज्य की " त्यारी - धू " नदी के किनारे गांव का निर्माण किया है? ➞ अरूणाचल प्रदेश
➤ किस राज्य के " सुंदरवन के शहद " को GIE टैग प्रदान किया है? ➞ पश्चिम बंगाल
➤ अंडमान निकोबार में बंगाल की खाड़ी में भारतीय सेना कमान ने संयुक्त सेन्य अभ्यास किया जिसका नाम था ? ➞ कवच
Daily current affairs series
Join Facebook page" Exams preparation"
➤ किस राज्य में तोशाली राष्ट्रीय शिल्प मेला की शुरुआत हुई है ? ➞ ओडिशा
➤ किसने IHAI नेशनल आईस हाॅकी चैंपियनशिप जीती है ? ➞ ITBP
➤ किस राज्य की पुलिस अकादमी ने देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी बनी है ? ➞ राजस्थान
➤ किस राज्य में भारत का सबसे लंबा रोड " आर्च ब्रिज " का उद्घाटन किया गया है ? ➞ मेघालय
➤ हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर क्या रखा गया है ? ➞ अटल जंक्शन
Daily current affairs series
Join Faceboo kpage " Exams preparation"
➤ रोमानिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ➞ फलोरिन सीटू
➤ भारतीय सेना के ह्यूमन राइट्स सेल के पहले प्रमुख कौन बने ? ➞ गोतम चौहान
➤ किस राज्य ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है ? ➞राजस्थान
➤ भारत के किस राज्य में लिथियम भण्डार की खोज की गई? ➞ कर्नाटक
Daily current affairs series
Join Facebook page"Exams preparation"
➤ वह देश जिसने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है,? ➞ इजराइल
➤ जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है? ➞ मध्य प्रदेश
➤ अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है? ➞ क्यूबा
➤ भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है?➞ बांग्लादेश
➤ दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है ➞ अरुणाचल प्रदेश
Daily current affairs series
Join Facebook page"Exams preparation"
➤ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी? ➞ आकाश मिसाइल
➤ भारत की नई विदेश व्यापार नीति की शुरुआत कब से जएगी? ➞ भारत की विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से शुरू की जएगी|
➤राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल किस दिन को मनाया जाता है? ➞ 24 जनवरी
➤ केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है? ➞ 850 मेगावाट
➤ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है? ➞ स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक
Daily current affairs series
Join Facebook page "Exams preparation