Daily current affairs and general knowledge questions

Daily current affairs and general knowledge questions


Daily current affairs and general knowledge



Daily current affairs and general knowledge questions
Daily current affairs and general knowledge questions


 ➤ हाल ही में जारी 'इंडिया इलोवेशन सूचकांक 2020' में कौन - सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है? ⟶ कर्नाटक

➤ हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने पूरे मंत्रीमंडल सहित इस्तीफा दे दिया ? ⟶ नीदरलैंड 

➤ हाल ही में किस राज्य में स्थित 'गोरेवाडा चिड़ियाघर का नाम बदला गया है? ⟶ महाराष्ट्र

➤ हाल ही में किस राज्य में 43 वा ' कोकबोरोक दिवस ' मनाया गया है ? ⟶ त्रिपुरा   

➤ हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्रेगन फल का नाम बदल कर कमलम रखने का फैसला लिया है ? ⟶ गुजरात 

➤ हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला लेबर मूवमेंट म्यूजियम खोला जाएगा ? ⟶ केरल

RRB NTPC 20 Jan first shift 

Join Facebook page :- "Exams preparation" for full pdf

Q. 1 “टकलामकान रेगिस्तान” किस देश में स्थित है? ➞ चीन

Q. 2 “प्लैनेटरी मोशन का कानून” किसने दिया था? ➞ जोहान्स केप्लर

Q. 3 कौन सी योजना के तहत मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान करती है? ➞ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

Q. 4 2007 में “नोबेल शांति पुरस्कार” किसने जीता? ➞ जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPCC) और अल्बर्ट अर्नाल्ड (Al)

Q 5 आईपीएल 2020 के ऑरेंज कैप धारक कौन हैं? ➞के एल राहुल

Q. 6 “गिर राष्ट्रीय उद्यान” में स्थित है ➞गुजरात

Q. 7 इंसानों को उनका वैज्ञानिक नाम किसने दिया? ➞कार्ल लिनिअस

Q. 8 श्रीलंका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं? ➞गोटबाया राजपक्षे

Q. 9 कौन सा जलडमरूमध्य “आर्कटिक महासागर और प्रशांत महासागर” को जोड़ता है? ➞बेरिंग स्ट्रेट (जल सन्धि )

Q. 10 “गेटवे ऑफ इंडिया” को डिजाइन निम्नलिखित में से किसने किया था? ➞जॉर्ज विटेट

Q. 11 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी? ➞एनी बेसेंट

Q. 12 कंप्यूटर सिस्टम में “C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज” के खोजकर्ता कौन हैं? ➞डेनिस रिची

Q. 13 दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी ने किस पत्रिका का प्रकाशन किया था? ➞द इंडियन ओपिनियन

Q. 14 2020 में RBI के गवर्नर कौन रहे हैं? ➞शक्तिकांत दास

Q. 15 नीति आयोग के वर्तमान सीईओ कौन हैं? ➞अमिताभ कांत

16.राष्ट्रकूट वंश की स्थापना किसने की?
[A] दंतिदुर्ग
[B] कृष्ण प्रथम
[C] इंद्र द्वितीय
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)राष्ट्रकूट वंश की स्थापना दंतिदुर्ग ने की। इसकी स्थापना 8वीं सदी में की गई।
17. सेन वंश की स्थापना किसने की?
[A] बल्लाल सेन
[B] हेमंत सेन
[C] विजयसेन
[D] सूरसेन
Ans. (B) सेन वंश बंगाल का एक राजवंश था। इसकी स्थापना हेमंतसेन ने की।
18. भारत की रुई अन्य रुइयों से अधिक सफ़ेद है| यह विचार किसका था?
[A] अलेक्जेंडर
[B] मेगस्थनीज
[C] हीरोदोट्स
[D] इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) मेगस्थनीज सेल्यूकस द्वारा नियुक्त चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में राजदूत था| उसने इंडिका नामक पुस्तक लिखी|

     Daily current affairs series

Join Facebook page " Exams preparation"

अमेरिका के पहले सेकेंड जेंटलमैन कौन बने हैं ? ➞ डगलस एमहाफ 
➤ भारतीय सेना के पहले उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? ➞ चांडी प्रसाद मोहंत
➤ चीन में किस राज्य की " त्यारी - धू " नदी के किनारे गांव का निर्माण किया है? ➞ अरूणाचल प्रदेश
➤ किस राज्य के " सुंदरवन के शहद " को GIE टैग प्रदान किया है? ➞ पश्चिम बंगाल
➤ अंडमान निकोबार में बंगाल की खाड़ी में भारतीय सेना कमान ने संयुक्त सेन्य अभ्यास किया जिसका नाम था ? ➞ कवच  

       Daily current affairs series

Join Facebook page" Exams preparation"

➤ किस राज्य में तोशाली राष्ट्रीय शिल्प मेला की शुरुआत हुई है ? ➞ ओडिशा
➤ किसने IHAI नेशनल आईस हाॅकी चैंपियनशिप जीती है ? ➞ ITBP
➤ किस राज्य की पुलिस अकादमी ने देश की सर्वश्रेष्ठ अकादमी बनी है ? ➞ राजस्थान
➤ किस राज्य में भारत का सबसे लंबा रोड " आर्च ब्रिज " का उद्घाटन किया गया है ? ➞ मेघालय
➤ हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर क्या रखा गया है ? ➞ अटल जंक्शन
 Daily current affairs series
Join Faceboo kpage " Exams preparation"

➤ रोमानिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं  ➞ फलोरिन सीटू 
➤ भारतीय सेना के ह्यूमन राइट्स सेल के पहले प्रमुख कौन बने ? ➞  गोतम चौहान
➤ किस राज्य ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है ? ➞राजस्थान
➤ भारत के किस राज्य में लिथियम भण्डार की खोज की गई? ➞ कर्नाटक


Daily current affairs series
Join Facebook page"Exams preparation"

 ➤ वह देश जिसने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है,? ➞ इजराइल
 ➤ जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है? ➞ मध्य प्रदेश
अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है? ➞ क्यूबा
➤ भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जिस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है? बांग्लादेश
दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है  अरुणाचल प्रदेश


Daily current affairs series

Join Facebook page"Exams preparation"

➤ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी?  आकाश मिसाइल
➤ भारत की नई विदेश व्यापार नीति की शुरुआत कब से जएगी?  भारत की विदेश व्यापार नीति 1 अप्रैल से शुरू की जएगी|
➤राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल किस दिन को मनाया जाता है?  24 जनवरी 
➤ केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू कश्मीर में जितने मेगावाट के रेटले पावर प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है?  850 मेगावाट
➤ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?   स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक 


Daily current affairs series
Join Facebook page "Exams preparation
 
Daily current affairs


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने