General knowledge in one liner Hindi

Daily current affairs series
Daily current affairs and general knowledge


General knowledge important questions series 

Join Facebook page"Exams preparation"

📌. कच्चा एलुमिनियम पाइराइट के नाम से जाना जाता है

 📌 . मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक मेलानिन है

 📌. पैलाग्रा रोग नियासिन पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता              है
📌.  फ्लू विषाणु द्वारा द्वारा होता है
 📌. आतिशबाजी में लाल रंग स्ट्रांसियम के कारण होता है
📌. प्रतिध्वनि का कारण ध्वनि का परावर्तन है
 📌   .दाढ़ी मूछों का निकलना टेस्टोस्ट्रोन्स हार्मोन से संबंधित है
 📌.    विश्व वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है
 📌.  शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर 212 फॉरेनहाइट होगा

General knowledge important questions series 

Join Facebook page "Exams preparation"

📌 .मोनोजाइट थोरियम काअयस्क है
📌.रेडियो कार्बन डेटिंग से जीवाश्म की आयु का निर्धारण होता है
📌 लकवा रोग विटामिन B 7 की कमी के कारण होता है
📌. माइका विद्युत का कुचालक है
📌 ऊंचाई वाली जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर उबलता है क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम होने से जल का उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है
📌  तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण केशकत्व है
📌. शुगर बेबी तरबूज की प्रजाति है
📌 .सबसे भारी धातु ओसमियम है
📌 .वर्षा की बूंद गोलाकार होने का कारण पृष्ठ तनाव है

General Knowledge Important Questions Series 

Join Facebook Page "Exams Preparation"

  भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है। – मिश्रित अर्थव्यवस्था
  मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ होता है। – सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ साथ होना
  आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है। – विकासशील
  आर्थिक वृद्धि का आधार क्या होता है। – उत्पादन
उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन सा होता है। – पूंजी
 भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या आता है। – कृषि
 भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में आते हैं। – उद्योग, बिजली एवं निर्माण कार्य . 

General Knowledge Important Questions Series 

Join Facebook page"Exams preparation"

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने सीईओ पद छोड़ने का घोषणा किया है उनकी जगह जिसको सीईओ की जिम्मेदारी दी जाएगी- एंडी जेसी
 
विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetland Day) जिस दिन मनाया जाता है -2 फरवरी
 
हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है- पंजाब
 
भारतीय मूल की जिसको अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया है- भव्या लाल
 
विश्व कुष्ठ रोग दिवस जिस दिन मनाया जाता है- जनवरी के अंतिम रविवार
 
आयुष्मान भारत के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- आर एस शर्मा  


General Knowledge Important Questions Series 

Join Facebook page"Exams preparation"

• मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- अजीत विनायक गुप्ते
 
• वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है- भारत
 
• कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते जिस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है- इटली
 
• वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है - भारत 
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में डीजल और पेट्रोल पर 2 प्रतिशत वैट को कम कर दिया है- राजस्थान
 
• केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है- उत्तर प्रदेश. 

General Knowledge Important Questions Series 
 Join Facebook page"Exams preparation"

01. ‘ब्लड बैंक (Blood Bank) कहलाता है? – प्लीहा (Spleen)
02. Rh- फैक्टर के खोजकर्ता कौन थे -- लैंड स्टीनर एवं वीनर
03. टीबिया नामक हड्डी कहा पायी जाती है -- पैर में
04. पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है? -- छोटी आँत में (Small Intestine)
05. पित (Bile) स्त्रावित होता है? – यकृत (Liver) द्वारा
06. भोजन का पाचन प्रारंभ होता है? – मुख से
07. मनाव शरीर में उत्तको का निर्माण होता है -- प्रोटीन से
08. मनुष्य (Human) की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor)? – O.
09. मनुष्य का हृदय (Human Heart) होता है? – चार कोष्ठीय
10. मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है -- 72 बार
.

General Knowledge Important Questions Series 

Join Facebook page"Exams preparation"

11. मनुष्य की मस्तिष्क (Human Brain) का वजन कितना होता है? – 1350 ग्राम
12. मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) क्या है? – AB
13. मनुष्य के दाँतो और हड्डियो में होता है -- कैल्सियम एवं फॉस्फोरस
14. मनुष्य के मूत्र का pH मान कितना होता है -- 6
15. मनुष्य के रक्त का pH मान कितना होता है -- 7.4
16. मनुष्य के शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है -- त्वचा
17. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है -- तंत्रिका तंत्र
18. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है -- यकृत (लिवर)
19. मनुष्य के शरीर की सबसे मजबूत हड्ड़ी होती है -- जबड़े की हड्ड़ी
20. मनुष्य के शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती है -- 20.    
 
Daily Current affairs series
ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2021 की लिस्ट में भारत जो स्थान पर है- 50वें
केंद्र सरकार की तरफ से जिस राज्य में 18 महीने बाद 4G सेवा को बहाल कर दिया गया है- जम्मू-कश्मीर
जिस देश ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के उत्सर्जन पर नज़र रखने हेतु एक नया प्लेटफार्म स्थापित करने की घोषणा की है- चीन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जितने करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया- 4700 करोड़ रुपये . 
भारत के जिस पूर्व टेनिस खिलाड़ी का हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अख्तर अली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के मामले में भारत 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर विश्व में जिस स्थान पर पहुँच गया है- तीसरे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने